रात में बिलासपुर से गुजरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि) खगड़िया से तेलंगाना जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन दोपहर पहुंचने वाली थी। यहां पहुंचने के बाद वाटरिंग स्टाफ ने सभी कोच में पानी भरा। जिससे की मजदूरों को परेशानी न हो। इसके अलावा आइआरसीटीसी ने खाने पैकेट उपलब्ध कराया। करीब 10 मिनट ट्रेन खड़ी रही। रात होने के कारण
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 08 May 2020 09:51:13 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 May 2020 09:51:13 AM (IST)
बिलासपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि) खगड़िया से तेलंगाना जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन दोपहर पहुंचने वाली थी। यहां पहुंचने के बाद वाटरिंग स्टाफ ने सभी कोच में पानी भरा। इसके अलावा आइआरसीटीसी ने खाने पैकेट उपलब्ध कराया। करीब 10 मिनट ट्रेन खड़ी रही। रात होने के कारण आरपीएफ के अलावा केवल आइआरसीटीसी के कर्मचारी ही प्लेटफार्म पर तैनात थे। खाने के पैकेट में उन्हें वेज बिरयानी, गे्रवी, आचार के अलावा एक- एक पानी बॉटल दिए गए। ट्रेन लेट थी। इसलिए दोपहर के बजाय शाम को भोजन तैयार किया गया ताकि मजदूरों को ताजा भोजन मिल सके। अभी श्रमिक ट्रेनों के गुजरने का सिलसिला जारी रहेगा।