चार श्रमिक स्पेशल से पहुंचे मजदूर
लॉकडाउन के कारण अलग- अलग राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी हो रही है। इसी के तहत बुधवार को 07227 रायनपाडु से चांपा, 01913 पुणे से चांपा , 04448 अमृतसर से चांपा तथा 01630 करमाली से रायगढ़ के मध्य चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलीं। इनमें छत्तीसगढ़ के 4216 श्रमिकों थे। श्रमिकों को बिलासपुर, चांपा, रायपुर तथा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 21 May 2020 10:10:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 May 2020 10:10:05 AM (IST)
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी हो रही है। इसी के तहत बुधवार को रायनपाडु से चांपा, पुणे से चांपा, अमृतसर से चांपा तथा करमाली से रायगढ़ के मध्य चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलीं। इनमें छत्तीसगढ़ के 4216 श्रमिक सवार थे। श्रमिकों को बिलासपुर, चांपा, रायपुर तथा रायगढ़ स्टेशन में उतारा गया। स्टेशन में श्रमिकों की देखरेख व अन्य व्यवस्थाओं के लिए रेलवे तथा राज्य प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। मार्किंग के माध्यम से लाइन लगाकर सभी को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उतारा गया। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।