कल रायपुर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल
रायपुर से उत्तर प्रदेश के बस्ती के लिए पांच जून को 08741 नंबर से एक श्रमिक स्पेशल रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे छूटकर 20.40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। करीब 20 मिनट जोनल स्टेशन में ठहरने के बाद 21.00 बजे रवाना होगी और कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फते
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 04 Jun 2020 04:04:24 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jun 2020 04:04:24 AM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
रायपुर से उत्तर प्रदेश के बस्ती के लिए पांच जून को 08741 नंबर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे छूटकर 20.40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। करीब 20 मिनट जोनल स्टेशन में ठहरने के बाद 21.00 बजे रवाना होगी और कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गौड़ा होते हुए छह जून को 15.50 बजे बस्ती पहुंचेगी। 24 कोच से चलने वाली इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर, चार सामान्य और दो अन्य कोच की सुविधा है। रेलवे यह ट्रेन राज्य सरकार की मांप पर चला रही है। हालांकि इसमें रायपुर या बिलासपुर से कितने श्रमिक चढ़ेंगे, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले दुर्ग से हरिद्वार के लिए श्रमिक स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ से पर्याप्त श्रमिक नहीं मिले। इसके कारण परिचालन रद कर दिया गया।