अब 31 दिसंबर तक चलेंगी तीनों पार्सल ट्रेन
रेलवे में चल रही तीन विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। पूर्व में इसे 30 जून तक चलाने का निर्णय था। पर आवश्यकता को देखते हुए परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशास
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 10 Jul 2020 04:05:27 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jul 2020 04:05:27 AM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
रेलवे में चल रही तीन विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। पूर्व में इसे 30 जून तक चलाने की योजना था। आवश्यकता को देखते हुए परिचालन अवधि बढ़ाई गई है।
खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण जैसी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए रेलवे प्रशासन पार्सल ट्रेनें चला रहा है। इनमें 00881/00882 इतवारी-टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन प्रतिदिन चलती है। इसका ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशन में है। इसी तरह 00113/00114 मुंबई-शालीमार गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में है। इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग से शालीमार के लिए जोड़ा जाता है। तीसरी ट्रेन 00913/00914 पोरबंदर-शालीमार है। यह ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शालीमार से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी।