नौ ट्रेनों में आरपीएफ का मेरी सहेली अभियान
फोटो बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन से यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए देश में रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मेरी सहेली अभियान चलाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आरपीएफ ने इसकी शुरुआत कर दी है। वर्तमान में जोन से गुजरने वाली नौ ट्रेनों में मेरी सहेली की टीम पहुंच रही है। इस दौरान अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों से
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 28 Oct 2020 09:12:56 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Oct 2020 09:12:56 PM (IST)
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन से यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए देश में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मेरी सहेली अभियान चलाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आरपीएफ ने इसकी शुरुआत कर दी है। वर्तमान में जोन से गुजरने वाली नौ ट्रेनों में मेरी सहेली की टीम पहुंच रही है। इस दौरान अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी व अन्य किसी भी तरह की समस्याओं को सुना जा रहा है। उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं। जिन ट्रेनों में अभियान चलाया जा रहा है, उनमें 08517 कोरबा - विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस, 02441 राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर, 02853 अमरकंटक एक्सप्रेस, 05160 सारनाथ एक्सप्रेस, 02810 हावड़ा - मुंबई मेल, 02834 हावड़ा - अहमदाबाद, 02070 गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, 02069 रायगढ़ - गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस व 02809 मुंबई-हावड़ा मेल शामिल हैं।