Bilaspur News: राजकिशोर नगर में बिजली कंपनी ने समस्या निवारण शिविर आयोजित किया था।
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजली वितरण कंपनी द्वारा आयोजित शिविर को लेकर उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं। तभी तो राजकिशोर नगर में आयोजित बिजली समस्या निवारण शिविर में केवल 12 हजार 670 रुपये बकाया जमा किया गया। वहीं, नए कनेक्शन के लिए केवल दो आवेदन जमा हुए। इससे कंपनी के अधिकारी निराश हुए है। उनका कहना था कि उपभोक्ताओं के लिए इसे आयोजित किया जा रहा है, लेकिन वह दिलचस्पी नहीं लेंगे तो बेहतर सुविधा उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी।
बिजली वितरण कंपनी की यह अच्छी पहल है। आमतौर पर बिजली से जुड़ी समस्याओं को का निराकरण करने के लिए उपभोक्ता दफ्तरों के चक्कर काटते हैं। उन्हें यह पता ही नहीं चल पाता है कि कहा जाकर बिल में सुधार कराना है या फिर नए कनेक्शन के लिए आवेदन किस काउंटर पर जमा करना है। इसके कारण उनका काम नहीं हो पाता और उपभोक्ताओं महीनों इधर - उधर भटकते रह जाते हैं।
उनकी इसी समस्या को देखते हुए बिजली वितरण कंपनी ने इस महीने में अलग- अलग तिथि में शिविर लगाने का निर्णय लिया है। मार्च में एक दिन शिविर है। इसी के तहत मंगलवार को राजकिशोर नगर में सुबह से शिविर में अधिकारी आकर बैठे रहे। शाम तक वह इसी तरह बैठे ही रहे। लेकिन उपभोक्ताओं ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इस शिविर की स्थिति यह थी कि केवल दो उपभोक्ताओं नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया। जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।
जल्द ही उपभोक्ताओं के घरों में कनेक्शन जुड़ भी जाएगा। लेकिन इस क्षेत्र में और भी कई उपभोक्ता होंगे, जिन्हें कनेक्शन लेना होगा। लेकिन जानकारी के बाद भी वह शिविर में नहीं पहुंच रहे है। बकाया बिल वसूली की स्थिति भी कुछ खास नहीं रही। केवल 12 हजार 670 रुपये ही जमा किए। जबकि इस क्षेत्र में बकायादारों की फेहरिस्त है। ऐसे में कंपनी सख्ती बरतेगी और दबिश देकर ऐसे उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन काट देगी। इसके बाद दोबार कनेक्शन जुड़वाने के लिए उपभोक्ता परेशान होते रहेंगे।