
Bilaspur News: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओडिशा भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम रवाना हो गई है। टीम में महिला व पुरुष प्रतिभागी शामिल है। कलिंगा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में भुवनेश्वर आइआइटी की आयोजित अखिला भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन योगासन प्रतियोगिता का आगाज 26 दिसंबर को होगा। 29 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में देशभर में विश्वविद्यालयों योग प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर अटल विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने सप्ताहभर पहले से तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। खूब मेहनत करने के बाद टीम जौहर दिखाने के लिए रवाना हुई। विश्वविद्यालय की इस टीम को भी काफी अभ्यास के बाद तैयार किया गया है, ताकि प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय का वर्चस्व रहे। हालांकि सभी अनुभवी प्रतिभागी है और इससे पहले भी अलग- अलग स्पर्धाओं में योगासन की प्रतिभा दिखा चुके हैं। टीम गठन के बाद भी लगातार अभ्यास कराया जा रहा था।
योग प्रतियोगिता में भाग लेने केे लिए महिला टीम से आयुषी, मुस्कान भुवनेश्वरी, रितु, प्रिया, आरती गईं है। वहीं पुरुष टीम का राधेश्याम, लोमश, प्रवीण, छतलाल, नितीश प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम कोच स्वाति सोनी (क्रीड़ा अधिकारी) और टीम मैनेजर श्रीमती शुक्ला है। टीम ने भुवनेश्वर रवाना होने से पहले कुलपति प्रो एडीन वाजपेयी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। टीम कुलसचिव शैलेंद्र दुबे व संचालक सौमित्र तिवारी ने शुभकामानाएं दी और कहा कि यह बड़ी प्रतियोगिता है और इसमें बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रौशन होगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन की यही उम्मीद है। सभी प्रतिभागी इस उद्देश्य के साथ अपना प्रदर्शन करें। सफलता अवश्य जरुर मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि योग हो या भी अन्य खेल हमेशा खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देना चाहिए।