बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं और नागपुर रेल मंडल के नरखेर स्टेशन में उतरना है, तो यहां के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। यहां ट्रेन एक मिनट के लिए ठहरेगी। पूर्व में यहां स्टापेज नहीं था। जबकि यात्री रेल प्रशासन से इसकी मांग कर रहे थे। इसलिए रेल प्रशासन ने छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। बेहतर रिस्पांस के साथ टिकट बिक्री की स्थिति अधिक रही तो आगामी दिनों में ठहराव की अवधि बढ़ाने के साथ स्थाई भी की जा सकती है।
कोरबा से अमृतसर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर रेल मंडल की प्रमुख व लंबी दूरी की ट्रेन है। इस सुविधा के तहत 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन नरखेर रेलवे स्टेशन में 23:29 बजे पहुंचकर 23:30 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में भी 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन में 23:39 बजे पहुंचकर 23:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसके अलावा 75वें अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा 20808 अमृतसर - विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे अंतर्गत दिल्ली रेल मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थाई ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा 05 से 25 नवंबर तक और 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस इस स्टेशन में 15:48 बजे पहुंचकर 15:50 बजे रवाना होगी। इस स्टेशन में दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
इस सुविधा से 45 हजार से अधिक यात्रियाें को मिली कंफर्म बर्थ
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को अधिकाधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक सितंबर से अभी तक विभिन्न् ट्रेनों में 852 कोच लगाए हैं। इस अतिरिक्त कोच से लगभग 45 हजार से अधिक को कंफर्म बर्थ मिली है। इसके साथ ही दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो-दो वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी की कोच तथा दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस , अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक- एक वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी के कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे।