Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(नैक) ने डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय को 3.21 सीजीपीए अंक के साथ ए ग्रेड से नवाजा है। नई रैंकिंग साइकिल में यह उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश का पहला महाविद्यालय है। डीपी विप्र ने लगातार दूसरी बार यह सफलता अर्जित की है।
नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम ने डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय का 10 व 11 जनवरी को निरीक्षण किया था। टीम में चेयरपर्सन उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, समन्वयक निरंजन राय और सदस्य के रूप में डा. मनीष पांडेय शामिल थे। दो दिनी निरीक्षण के बाद पीयर टीम विभागों के दस्तावेज खंगाल कर लौट गई थी। इसके बाद टीम ने बेंगलुरू स्थित मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी।
एक सप्ताह के अंदर जारी हुई नई सूची
टीम की वापसी के एक सप्ताह के बाद नेट टीम की रिपोर्ट और एसएसएआर के आधार पर नई रैंकिंग सूची जारी की गई है। इसमें डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय में शानदार प्रदर्शन के आधार पर पुन ए ग्रेड को हासिल किया है। बता दें कि इसके पूर्व साल 2016 में डीपी विप्र ने 3.01 सीजीपीए अंक के साथ ए ग्रेड हासिल किया था। लेकिन इस बार इसमें और छलांग लगाते हुए 3.21 सीजीपीए अंक हासिल कर ए ग्रेड हासिल किया है।
अटल विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में अव्वल
प्राचार्य डा. अंजू शुक्ला की मानें तो सम्मानजनक अंक मिला है। हालांकि संस्था के सभी सदस्यों को ए प्लस ग्रेड की उम्मीद थी। खुशी इस बात की है कि संस्था में अपने ग्रेडिंग लक्ष्य को यथावत रखा है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 110 महाविद्यालयों में अब डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय का अव्वल स्थान है।
ए प्लस ग्रेडिंग से चूके
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ए प्लस ग्रेडिंग के लिए किसी भी संस्था को 3.25 सीजीपीए अंक की आवश्यकता होती है। डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय को इस बार 3.21 अंक प्राप्त हुआ है। यानी महज 0.4 अंक से संस्था चूक गई। यदि ये अंक मिल जाते तो संस्था को ए प्लस ग्रेडिंग हासिल होती।
इंटरनेट मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय को एग्रेट मिलने की खबर के साथ ही इंटरनेट मीडिया में बधाई और शुभकामनाओं का संदेश का दौर शुरू हो गया। पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा ने भी प्राचार्य को फोन कर बधाई दी। वर्तमान कुलपति आचार्य प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने भी प्रसन्न्ता जाहिर कर सभी को शुभकामनाएं दीं।