
Bilaspur News: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र परिषद चुनाव इस साल भी नहीं होगा। स्नातक-स्नातकोत्तर और इंजीनियरिंग विभाग में प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्र संगठन तैयारी में जुटे हुए थे। वाल पेटिंग, बनैर पोस्टर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सरगर्मी तेज होने लगी थी। ऐसे में उनके लिए एक बड़ा झटका है।
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आखिरी बार सत्र 2019-20 में चुनाव हुआ था। कोविड-19 महामारी के बाद से लगातार दो साल चुनाव नहीं हुआ। इस साल परिस्थितियां सामान्य होने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फरवरी में चुनाव होगा। विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठन भी सक्रिय होने लगे थे। जिसके कारण कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी बनी। मामला पुलिस तक पहुंच गया। प्रमुख छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और स्वतंत्र पैनल ब्रदरहुड ने अंदरूनी तौर पर सियासी बिसात बिछाना प्रारंभ कर दिया था।
विभागों व कैंटीन में चर्चा, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के बाहर वाल पेटिंग के जरिए शक्ति प्रदर्शन शुरू हो चुका था। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि इस साल चुनाव नहीं होंगे। ऐसा इसलिए कि दो साल बाद आफलाइन परीक्षा को लेकर बेहतर माहौल तैयार करना है। प्रबंधन की मंशा है कि चुनाव कराने से इस साल पढ़ाई में बाधा होगी। सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है। ऐसी स्थिति में चुनाव से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
चुनाव हुआ,शपथ ग्रहण नहीं
साल 2020 फरवरी में आयोजित छात्र परिषद चुनाव स्वतंत्र पैनल ब्रदहहूड ने कब्जा किया था। सचिन गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। तत्कालीन कुलपति प्रो.अंजिला गुप्ता ने चुनाव के बाद छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कराने कोई रूचि नहीं लिया। जिसके कारण प्रबंधन और छात्रों के बीच काफी विवाद भी हुआ। आखिर में समारोह नहीं हुआ। सचिन सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य बिना शपथ लिए इस पद पर बने रहे।
देशभर से हो रही निगरानी
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर सरगर्मी यहीं तक सीमित नहीं है। देशभर के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय भी नजर रखे हुए हैं। छात्र नेता बीएचयू, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के नेताओं से लगातार संपर्क में है। जिससे की चुनाव कराने प्रबंधन पर व्यापक रूप से दबाव बनाया जा सके।
छात्र परिषद चुनाव को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तैयारी चल रही है। परीक्षा को लेकर बच्चों को तैयार करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
डा.एमएन त्रिपाठी
अधिष्ठाता छात्र कल्याण
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय