Bilaspur News: दुर्घटना से बाल-बाल बची इंटरसिटी एक्सप्रेस
Bilaspur News: इंजन के पीछे के दो कोच के बफर हो गए थे ऊपर नीचे।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 01 Jun 2023 01:22:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jun 2023 01:25:17 AM (IST)

बिलासपुर।Bilaspur News: बिलासपुर से इतवारी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गई। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर पहुंचने के बाद अचानक इंजन के पीछे के दो कोच के बफर ऊपर नीचे हो गए। इसके कारण दोनों कोच एक दूसरे से टकरा गया। घटना रात 8: 40 बजे की है। सूचना मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन रोककर बफर को सामान्य करने का प्रयास किया गया। लेकिन, इसमे दिक्कत आ रही थी।
बाद में कोच को अलग किया गया और ट्रेन को इतवारी के लिए रवाना किया गया। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। प्रथम दृष्टया बफर ऊपर नीचे होने की वजह ओवरलोड सामान को मन जा रहा है। एक बफर जीएसएलआर का भी था। इस कोच में जनरल कोच और पार्सल बोगी दोनो होते हैं। घटना के बाद रेल प्रशासन ने जांच करने का भी आदेश दिया है।
उसलापुर की जगह अचानक बिलासपुर स्टेशन पहुंची नवतनवा एक्सप्रेस
दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस बुधवार की रात अचानक उसलापुर की जगह बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आकर खड़ी हो गई। इससे यात्रियों के अलावा रेल अमला भी हैरान रह गया। हालांकि बाद भी यह जानकारी सामने आई कि बाइपास रेल लाइन में एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आई है। इंजन चालू नहीं हो रहा है। जब तक मालगाड़ी लाइन पर खड़ी रहेगी ट्रेन उसलापुर स्टेशन नहीं जा सकती।
लिहाजा आउटर में रोकने के बजाय बिलासपुर रेलवे स्टेशन ले आए। करीब एक घंटे तक स्टेशन खड़ी रहने के बाद ट्रेन गन्तव्य के लिए रवाना हुई। उसलापुर में ट्रेन का इंतजार करते खड़े यात्रियों को लेटलतीफी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस तरह का मामला बहुत कम होता है। इसलिए सभी हैरान नजर आए।