Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओडिशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे दो तस्करों को जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से आठ किग्रा गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजा की कीमत 40 हजार रुपये है।
एंटी क्राइम टीम की सप्ताहभर में यह चौथी कार्रवाई है। सुबह टीम को सूचना मिली की 22910 पुरी- वल्साड एक्सप्रेस में गांजा तस्करी हो रही है। मुखबिर ने हुलिया बताया और यह भी खबर दी कि दोनों ट्रेन के एसी कोच में बैठे हुए हैं। अफसरों से निर्देश मिलने के बाद टीम के सदस्य लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति , संतोष राठौर व राजा दुबे प्लेटफार्म तीन पर तैनात हो गए। ट्रेन इसी प्लेटफार्म पर आने वाली थी।
दोपहर 12:30 बजे ट्रेन के पहुंचते ही ए-2 कोच में दबिश दी गई। बर्थ नंबर 33 व 34 में सफर कर रहे दो यात्री संदिग्ध नजर आए। उनसे पूछताछ में एक ने अपना नाम करण सिंह निवासी बड़ौदा थाना कोतवाली रायसेन मध्य प्रदेश और दूसरे ने अपना नाम श्रीमोहन निवासी राजीव नगर सेमराकला थाना अशोका गार्डन भोपाल बताया। पहले उनका टिकट देखा और उसके बाद बैग की तलाशी ली गई। जांच के दौरान दोनों के बैग से पांच-पांच पैकेट में चार-चार किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों आरोपितों को जीआरपी थाने लाया गया।
पूछताछ में दोनों ने बयान दिया कि गांजा संबलपुर से लेकर आ रहे हैं और भोपाल के पास स्थित मक्शी लेकर जाना है। लेकिन दोनों यह नहीं बता सके कि संबलपुर में किसने गांजा दिया है और मक्शी में किसके पास लेकर जाते। आरोपितों ने बताया कि वह मौके पर पहुंचते, वैसे गांजा को लेने के लिए संबंधित व्यक्ति आ जाता। उनके बयान से यह तो स्पष्ट है कि दोनों गांजा लेकर एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाते हैं। इसके बदले में उन्हें मेहताना मिलता है। असल सरगना कोई और है।