Cricket Tournament Bilaspur: नेचर इलेवन और क्रिकेट क्लब पंडरिया के बीच पहले मैच में नेचर बना विजेता
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवें दिन खेले गए दो मैच
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 24 Feb 2023 02:52:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Feb 2023 02:52:45 PM (IST)

बिलासपुर। स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है। आयोजन के पांचवें दिन दो मैच सम्पन्न हुए। पहले मैच में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं लोरमी विधायक धर्मजित सिंह अतिथि रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस संपन्न कराया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने दोनो ही टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार जीत की परवाह किए बिना आप बुरे मन से खेलें किक्रेट की प्रतिभाओं के लिए यह प्रतियोगिता एक अच्छा मंच है। इस प्रकार के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
पहला मैच नेचर इलेवन और पंडरिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया नेचर ने टॉस जीतकर बहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने नेचर इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाए इनकी ओर से बल्लेबाज सोमेन और मुकुंद ने क्रमशः 28 एवं 20 रन बनाए।पंडरिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज आकाश ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। दूसरी पारी में 99 रनों का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब पंडरिया की टीम 10 ओवरों में छह विकेट खोकर मात्र 84 रन ही बना सकी।इस प्रकार नेचर इलेवन ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया।
नेचर इलेवन की ओर से गेंदबाज शैलेंद्र ने सर्वाधिक तीन विकेट अर्जित किए।क्रिकेट क्लब पंडरिया के गेंदबाज आकाश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच पुलिस इलेवन बिलासपुर और अमरकंटक इलेवन के बीच खेला गया। अमरकंटक इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस इलेवन बिलासपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में आठ विकेट खोकर 44 रन बनाए।
इनकी ओर से बल्लेबाज काली ने सर्वाधिक 21 रन बनाएं।अमरकंटक इलेवन के गेंदबाज भोले ने धारदार गेंबाजी करते हुए मात्र चार रन देकर चार विकेट घटके। 45 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरकंटक इलेवन की टीम ने 6वें ओवर में ही मात्र दो दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज जित्तू ने सर्वाधिक 23 रन बनाएं।
अमरकंटक इलेवन के गेंदबाज भोले को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।द्वितीय मैच में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र सिंह एवं डॉक्टर सुनील केडिया मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया।
आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
स्वर्गीय उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 11वा वर्ष है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की 32 टीमों ने भाग लिया है। दिन प्रतिदिन मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है आकर्षक एलइडी स्क्रीन अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग बेहतर लाइट एवं साउंड सुविधा और आकर्षक पुरस्कार आदि आज ने इस प्रतियोगिता को और भी रोचक बना दिया है।