बिलासपुर। Bilaspur News: कोटा विकासखंड में संकुल क्लब स्तरीय एक दिवसीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी कार्यशाला में शिक्षकों ने भाग लिया। शासकीय नूतन सोनी शासकीय उच्च माध्यमिक शाला व कन्या उधातर माध्यमिक शाला में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व समन्वयक द्वय बलराम पांडेय व रामरतन भारद्वाज ने किया। इसके बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों के समझ को जल्दी व स्थाई विकसित करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के माडल प्रदर्शनी को बेहतर कार्यक्रम बताया।
उन्होंने माडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। दोनों संकुल के प्राथमिक व उधा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ का प्रदर्शन करते हुए बधाों में वैज्ञानिकता व शिक्षा के प्रति आकर्षण को बढ़ाने के लिए उपयोगी बताया। इसमें अंग्रेजी, संस्कृत ,गणित, विज्ञान,पर्यावरण आदि विषयों के शून्य निवेश माडलों का प्रदर्शन कर इसकी उपयोगिता को बताया गया। लर्निंग आउटकम पर चर्चा किया गया। इस माडल में आर्टिकल, संस्कृत व्याकरण, विलोम शब्द, वायुदाब मापी, गणित आकृति, पर्यावरण सुरक्षा अभियान, जोड़, गिनती, विलोम शब्द, नक्शा, माडल का प्रदर्शन किया गया।
संकुल समन्वयक द्वय ने भी इन माडलों को सभी विद्यालयों को अपनाने के लिए कहा। ओछिनापारा स्कूल के शिक्षक दिनेश पांडेय ने कबाड़ से जुगाड़ शिक्षा को बहुत ही उपयोगी बताते हुए इसे बधाों के लिए सरल ढंग से सीखने का माडल बताया । इस अवसर पर बीआरसी समन्वयक प्रमोद शुक्ला एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी संध्या जायसवाल ने शिक्षकों को उद्बोधन देते हुए उन्होंनेइस प्रकार से सहभागिता के लिए प्रोत्साहित की। स्कूल में अपने माडल के साथ मनोज यादव, दिनेश पांडेय, प्रमोद कौशिक, हिमांशु तिवारी, मनीष पांडेय, नरेंद्र जायसवाल,भगत सर,मोहनलाल साहू, अमित तंबोली, नंदनी सिंह, शीला रानी अग्रवाल, दीपक कहरा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।