
Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जमीन पर भू-माफिया की नजर लग गई है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया। खेल मैदान के बगल की जमीन पर आधी रात सड़क का निर्माण कर दिया गया। प्राचार्य डा. संजय सिंह ने मामले को लेकर तारबाहर थाने में शिकायत भी दर्ज कर दी है। छात्रों में खेल मैदान की जमीन पर कब्जा होने को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
तारबाहर पुलिस को दी शिकायत में प्राचार्य ने बताया है कि खसरा नंबर 558/1 निर्माणाधीन माल अंबे ट्रेड सेंटर के द्वारा दुकानों को रास्ता देने सड़क निर्माण कर कब्जा किया गया है। यह जमीन महाविद्यालय की है। काम्प्लेक्स में व्यावसायिक गतिविधियां होने से छात्रों के खेल और पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। अविनाश बिल्डकान के अशोक तिवारी और अविनाश तिवारी पर सीधा आरोप लगाते हुए तत्काल इसे रोकने मांग की है। महाविद्यालय की ओर से कभी भी सड़क निर्माण को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है। अविनाश बिल्डकान की ओर से कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया है। फिलहाल तारबाहर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राचार्य ने तारबाहर पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है। कालेज प्रबंधन इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी है। बता दें कि इन दिनों सरकारी और अनुदान प्राप्त संस्थाओं की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। सीएमडी कालेज खेल मैदान की बाउंड्रीवाल को भी कुछ समय पहले ढहा दिया गया था। इसके बाद खेल प्रेमियों और छात्रों ने खूब हंगामा मचाया था। नगर निगम की अतिक्रमण शाखा भी चुप्पी साधे हुए है।
कालेज प्रबंधन ने खेल मैदान के बगल में जमीन छोड़ी थी। दरअसल आरटीओ आफिस और बाद मेंजिला अस्पताल जाने का शाटकट रास्ता था। कोरोना काल में मरीजों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसलिए कालेज प्रशासन ने विरोध नहीं किया। अब सीधे पक्की सड़क का निर्माण होने से कालेज प्रबंधन को तगड़ा झटका लगा है। इधर, मामले को लेकर अविनाश बिल्डकान ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है।
खेल मैदान के जमीन पर अवैध रूप से सड़क निर्माण किया गया है। अविनाश बिल्डकान के संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं। हमने तारबाहर थाने में मामले की शिकायत कर दी है। एसपी को भी अवगत कराया है। उम्मीद है जल्द न्याय मिलेगा।
डा.संजय सिंह
प्राचार्य, सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय