बिलासपुर।Bilaspur News: मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गरीबों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को फल, भोजन एवं पानी का वितरण किया गया।
शहर के रेलवे क्षेत्र, बस स्टैंड, सिटी कोतवाली चौक में उपस्थित गरीबों असहाय लोगोें को जरूरत का सामान में फल देने के साथ कोरोना प्रकोप से बचने के मास्क, सैनिटाइजर आदि प्रदान किया गया|
जब से शहर में लाकडाउन लगा है तब से यह संस्था असहाय, भिक्षुक, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है। साथ ही साथ बेजुबानों एवं प्रकृति की रक्षा में लगातार लगी हुई है। मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा गरीबों महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो सराहनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेनेटरी नैपकिन निश्शुल्क बांटना एवं जागरूकता कार्यक्रम बच्चियों को गुड टच बैड टच, बाल विवाह, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आत्मरक्षा के तत्काल तरीके एवं बालिका शिक्षा, भिक्षा मुक्ति, नशा मुक्ति के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अंकिता पाण्डेय शुक्ला, अजय अग्रवाल, अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी, अजिता पाण्डेय, नेहा तिवारी, रुपाली पाण्डेय, प्राची ठाकुर, आशुतोष तिवारी, जीत्तू यादव, शुभम शुक्ला,जय प्रकाश तिवारी, प्रकाश झा, प्रीतेश सिंह राठौर, जीनल जयसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के नीरज गेमनानी ने बताया कि जब तक लाकडाउन चलता रहेगा, तब तक हर जरूरतमंद को संस्था द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में 24 मई से लाकडाउन की घोषणा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा. सारांश मित्तर ने की है। यानी 24 मई तक सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी दुकानें बंद रहेंगी। गली और कालोनियों में स्थित किराना दुकानें ही शाम चार बजे तक खुलेंगी।