Bilaspur News: बिलासपुर के तीन रेत घाटों पर लगी शराबलाबी की नजर
Bilaspur News: कछार,कुकुर्दीकला व लोफंदी रेत घाट का होगा ठेका, खनिज विभाग ने शुरू की तैयारी ...और पढ़ें
By Manoj Kumar TiwariEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 13 Feb 2023 09:10:56 AM (IST)Updated Date: Mon, 13 Feb 2023 09:10:56 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के तीन रेत घाट लछनपुर,उदईबंद और अमलडीहा पर शराबलाबी का कब्जा हो गया है। हालांकि जिला खनिज विभाग के दस्तावेज में रेत घाट के ठेकेदार का नाम कुछ और है। पर्दे के पीछे तीनों घाटों पर लाबी का कब्जा हो गया है और आने वाले दिनों के इनके गुर्गे ही घाटों पर नजर आएंगे। तीन घाटों को कब्जा करने के बाद इनकी नजर जिले की तीन और घाट पर टिकी हुई है।
जिला खनिज विभाग द्वारा तीन रेत घाटों के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब और तीन रेत घाटों कछार,कुकुर्दीकला और लोफंदी को ठेके पर देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। जैसे तीन घाटों को ठेके पर देने की शर्त रखी गई थी उसी अंदाज में इन घाटों के लिए भी वही शर्त रखी जाएगी।
जिस दिन निविदा जमा करने की तिथि तय होगी उस दिन से लेकर आखिरी दिन तक जिला खनिज विभाग कार्यालय परिसर में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। आवेदन जमा करने के दौरान एक बार फिर वही नजारा कार्यालय में दिखाई देगी जैसे कुछ दिन पहले निविदा जमा करने के दौरान दिखाई दी थी।
तीनों रेत घाट को कब्जा करने के लिए शराबलाबी के अलावा अन्य कारोबारियों ने भी अपने पूरे अनुभव झोके थे। ये अलग बात है कि उनको कामयाबी नहीं मिल पाई। लाबी ने शराब दुकानों को कब्जा पर करने के लिए अपनाने वाली तरकीब को अपनाई और घाट उनके कब्जे में हो गया। कुछ इसी अंदाज में एक बार फिर घाटों को अपने कब्जे में लेने आवेदन जमा करने मशक्कत करते आने वाले दिनों में दिखाई देंगे।
तीन घाट के लिए डेढ़ हजार से अधिक आए थे आवेदन
जिले के तीन रेत घाटों के लिए लाबी ने डेढ़ हजार से अधिक आवेदन जमा किया गया था। एक निविदा के लिए 10 हजार स्र्पये शुल्क जमा किया गया था। खास बात ये कि निविदा शुल्क सीधे सरकार के खजाने में जमा होना था। इसके चलते डेढ़ करोड़ से अधिक का राजस्व सरकारी खजाने में जमा किया गया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जब तीन रेत घाटों के लिए निविदा बुलाई जाएगी। सैकड़ों की संख्या में आवेदन जमा होंगे।