इंजन में खराबी, बीच रास्ते में फंसी आजाद हिंद
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस सोमवार की शाम को डेढ़ घंटे तक लटिया व अकलतरा रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही। तेज रफ्तार ट्रेन के सामने मवेशी आ गया। इस घटना से मवेशी के शरीर के कई हिस्से हो गए। कुछ टुकड़े ने इंजन के पार्ट्स को क्षतिग्रस्त किया। काफी जद्दोजहद के बाद भी इंजन चालू नहीं हुआ, तब मालगाड़ी के इंज
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 31 Dec 2019 04:03:06 AM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2019 04:03:06 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस सोमवार की शाम को डेढ़ घंटे तक लटिया व अकलतरा रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही। तेज रफ्तार ट्रेन के सामने मवेशी आ गया। इस घटना से मवेशी के शरीर के कई हिस्से हो गए। कुछ टुकड़े ने इंजन के पार्ट्स को क्षतिग्रस्त किया। काफी जद्दोजहद के बाद भी इंजन चालू नहीं हुआ, तब मालगाड़ी के इंजन को लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना की गई।
घटना शाम 5.30 बजे की है। ट्रेन अभी बिलासपुर से ट्रेन छूटने के बाद सीधे चांपा रेलवे स्टेशन में ठहरती है। बीच में स्टापेज नहीं होने के कारण रफ्तार भी तेज रहती है। अभी लटिया पार कर ट्रेन कुछ दूर आगे पहुंची थी, तब यह हादसा हुआ। इस घटना में इंजन में तकनीकी खराबी आई और कुछ दूर आगे जाकर ट्रेन खड़ी हो गई। एकाएक ट्रेन ठहरने से यात्री भी हैरान रह गए। कुछ देर इंतजार के बाद भी ट्रेन रवाना नहीं हुई तो एक बाद एक यात्री नीचे उतरने लगे। कुछ इंजन के पास पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटना स्थल पर स्टेशन मास्टर से लेकर अन्य रेलकर्मी डटे हुए थे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद इंजन चालू हुआ, लेकिन प्रेशर नहीं आने के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ रही थी। ऐसी स्थिति दूसरे इंजन लगाने का निर्णय लिया गया। इसमें करीब एक घंटे समय लगा। शाम सात बजे के करीब इंजन आया और उसे जोड़ा गया।