Bilaspur News: विद्या भारती सशिसं ने मन की बात के 100 वें एपिसोड में श्रोता बन लिया हिस्सा
Bilaspur News: पीएम ने स्टोरी टेलिंग और ई लर्निंग को बताया महत्वपूर्ण
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 30 Apr 2023 02:58:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Apr 2023 02:58:32 PM (IST)

बिलासपुर। दोपहर 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात से देशवासियों को संबोधित किया।
मन की बात का 100वां एपिसोड पर इसका प्रसारण करने वाले समस्त टेक्नोलॉजी मीडिया का आभार जताते हुए पीएम ने देश काल की वर्तमान परिस्थितियों और आने वाली भविष्य को लेकर चर्चा की।
देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सफल और अनुभवी लोग भी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधे लाइव जुड़े हुए थे। उनके साथ पीएम ने सारगर्भित और सार्थक संवाद किया। शिक्षा के माध्यम से समाज सुधार की संभावनाओं पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी ई लर्निंग को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकाधिक शिक्षकों को या कला सीखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए ई लर्निंग को शिक्षा प्रसारण के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम की तरह बताया। इसी तरह उन्होंने स्कूलों में स्टोरी टेलिंग के माध्यम से बच्चों के ज्ञान के विकास में शिक्षकों को आगे आने के लिए प्रेरणा दी। विदित है कि शिक्षा के विभिन्न स्तरों में विशेषकर प्राथमिक स्तर में स्टोरी टेलिंग के माध्यम से ज्ञानार्जन को और प्रभावी बनाया जा सकता है।
मोदी ने चरैवेति चरैवेति चलते रहो चलते रहो के सूत्र से देश के कर्मठ नागरिकों में आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा और उत्साह से ओतप्रोत करने का भी प्रेरणादाई पहल की। मन की बात के सभी एपिसोड के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के सरस्वती शिशु मंदिरों के आचार्य संस्थान के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।