बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने हद कर दी है। हिमगिर रेलवे स्टेशन में चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग की सोमवा को अंतिम अवधि थी। यात्री राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे। पर अब राजनांदगांव- कलमना के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिं कार्य किया जा रहा है। 30 अगस्त से छह सितंबर तक अलग- अलग तिथि में 58 ट्रेनें रद रहेंगी।
रेलवे यात्रियों को जानबुझकर परेशान कर रही है। ट्रेनों को जिस तरह एक के बाद ब्लाक लेकर की जा रही है। उससे यही माना जा रहा है। यात्री बेहद नाराज है और अब जिस तरह की हरकत रेलवे कर रही है, उससे किसी भी दिन गुस्सा फूट सकता है। अभी त्योहारों का सीजन है। मंगलवार तीज पर्व है। दूसरे गणेश चर्तुथी। इस तरह लगातर त्योहारी का सीजन है। यह जानते हुए भी रेलवे दोबारा 58 ट्रेनों को रद कर रही है। परिचालन विभाग से इस संबंध अधिसूचना भी जारी हो गई है।
सबसे विडंबना की बात यह है कि मेल, आजाद हिंद दूरंतो जैसी ट्रेनों के पहिए रोक दिए जा रहे हैं। जबकि एक समय था, जब अधोसंरचना से जुड़े कितने भी बड़े कार्य क्यो न हो, प्रमुख ट्रेनों का परिचालन किया जाता थी। दरअसल हावड़ा- मुंबई मुख्य लाइन है। हावड़ा से मुंबई बीमार व्याक्ति इलाज के लिए जाते हैं या फिर कंपनी के सिलसिले में। पर रेलवे बीमार को भी दरकिनार कर रही है। इसके चलते किसी भी दिन लोगों को गुस्सा फूट सकता है। इस स्थिति में बड़े आंदोलन से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
रद होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
-12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस - 31 अगस्त से 05 सितंबर तक।
-12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस - 31 अगस्त से 06 सितंबर तक।
-18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 30 अगस्त से 08 सितंबर तक।
-18237 कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 30 अगस्त्ा से 05 सितंबर तक ।
-12830 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस - 30 अगस्त से 04 सितंबर तक ।
-12229 पुणे - हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस - 30 अगस्त से 04 सितंबर तक।
-12810 हावड़ा- सीएसटीएम मेल - 30 अगस्त से 04 सितंबर तक ।
-12809 सीएसटीएम - हावड़ा मेल - 30 अगस्त से 04 सितंबर तक ।