नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: सीपत एनटीपीसी प्लांट में बुधवार की दोपहर हुए हादसे (Bilaspur NTPC accident) में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की अपोलो में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को ही एक युवक की मौत हो गई थी। मृतकों की संख्या 2 हो गई है। सीपत एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से मृतक के स्वजन को संविदा में रोजगार और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि बुधवार की दोपहर एनटीपीसी प्लांट में प्लेट टूटने की वजह से भारी भरकम कूपर श्रमिकों के ऊपर गिर गया था। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इसमें श्याम साहू और प्रताप कुमार की स्थिति गंभीर थी। घायलों को तत्काल बिलासपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही श्याम साहू की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रताप कुमार को अपोलो में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बुधवार की देर रात प्रताप ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि सीपत एनटीपीसी में बुधवार की दोपहर बायलर के पास मेंटेनेंस के दौरान भारी भरकम कूपर गिर गया। इसमें पांच श्रमिक दब गए। वहां मौजूद श्रमिकों ने किसी तरह भारी कूपर के नीचे दबे श्रमिकों को निकाला। इनमें से दो को अपोलो में भेजा गया था। वहीं, दो घायल का एनटीपीसी अस्पताल में उपचार के लिए भेजे गए थे।
डीएसपी सिद्धार्थ बघेल के अनुसार, सीपत एनटीपीसी में कूपर गिरने से कुछ लोगों के दब गए थे। बायरल के पास श्रमिक काम कर रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया। करीब 25 फीट लंबा उपर प्लेटफार्म पर रखा गया था। अचानक प्लेटफार्म टूटने से नीचे काम कर रहे पांच श्रमिकों के उपर कूपर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कूपर हटाकर श्रमिकों को निकाला।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में भूपेश बघेल की याचिका पर सुनवाई टली, अगली हियरिंग 11 अगस्त को
एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से तत्काल श्रमिकों को अस्पताल भेजा गय। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रताप कंवर और संत कुमार को अपोलो में भर्ती कराया गया था। जिसमें से प्रताप कंवर की भी इलाज के दौराम मौत हो गई.