बिलासपुर: ट्रेन व स्टेशन में यात्रियों का मोबाइल पार करने वाला गिरफ्तार
जीआरपी की कार्रवाई, 45 हजार कीमत के तीन मोबाइल बरामद,जब एक पश्चिम बंगाल के यात्री ने जीआरपी थाने आकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह 12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस में सूतर से हावड़ा के लिए सफर कर रहे थे।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 30 Oct 2022 03:26:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Oct 2022 03:26:28 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन व स्टेशन में यात्रियों का मोबाइल पार करने वाले चोर को जीआरपी ने जोनल स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 45 हजार रुपये कीमत के तीन मोबाइल बरामद किया गया। वह आदतन चोर है। इससे पहले भी जीआरपी थाने में उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा चुका है।
यह आरोपित तब गिरफ्तार हुआ, जब एक पश्चिम बंगाल के यात्री ने जीआरपी थाने आकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह 12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस में सूतर से हावड़ा के लिए सफर कर रहे थे। सफर के दौरान किसी ने उनका 21 हजार रुपये कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। आरोपित ने मोबाइल जेब से निकाला था। मोबाइल न मिलने पर यात्री बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ही उतर गए और सीधे जीआरपी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच भी की।
इसी बीच टीम को इमलीपारा निवासी दीपक साहू नजर आया। चूंकि वह पहले भी चोरी के अपराध पकड़ा जा चुका है। आदतन चोर होने की वजह से जीआरपी ने घेराबंद कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई, तो ट्रेन से बाहर जाने की बात कहने लगा, लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। जिस पर जीआरपी का संदेह यकीन में बदल गया। टीम ने तलाश ली तो उसकी जेब से तीन महंगे मोबाइल मिले। मोबाइल का उसके किसी तरह दस्तावेज भी नहीं था। लिहाजा उसे पकड़कर जीआरपी थाने लाया गया।
यहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल अहमदाबाद एक्सप्रेस से चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके अलावा दो अन्य मोबाइल भी उसे ट्रेन से चोरी किए थे। पर यह मोबाइल किसका अभी पता नहीं चला है। जीआरपी मोबाइल मालिकों के संंबंध में जानकारी ले रही है, ताकि उन्हें सूचना हो सके और उनका मोबाइल सुरक्षित वापस हो जाएगा। हालांकि मोबाइल न्यायालय से वापस होगा। पर सूचना मिलने से कम से कम यात्रियों को राहत मिलेगी।