बिलासपुर:सुरक्षित नहीं मालगाड़ी में पार्सल, प्याज चोरी करने वाल सात आरोपित गिरफ्तार,दो फरार
गतौरा से जयरामनगर के बीच हुई थी 23 बोरी प्याज चोरी
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 10 Sep 2022 04:49:13 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Sep 2022 04:49:13 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मालगाड़ी में भी अब बुकशुदा पार्सल सुरक्षित नहीं है। खड़ी होते ही पार्सल चोरी कर ली जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। गतौरा से जयरामनगर के बीच 25 बोरी प्याज चोरी करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो अभी भी फरार है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 25 बोरी प्याज जब्त की गई है। अन्य दो आरोपितों की तलाश जारी है।
घटना सात सितंबर की है। दूसरे दिन आठ सितंबर को आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा को सूचना प्राप्त हुआ। उन्हें बताया कि दोपहर के समय गतौरा -जयरामनगर रेलवे स्टेशन के मध्य खड़ी मालगाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्याज बोरियों चोरी कर ली गई है। सूचना के आधार पर अपराध गुप्तचार शाखा के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ में उप निरीक्षक एसके मिंज, एके बिंद, सहायक उप निरीक्षक एसबी द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक एसके पांडेय व बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने संयुक्त टीम बनाकर जांच की।
जिसमें कुछ संदेहियों का नाम सामने आया। इस पर टीम ने संदेही राकेश सत्रे निवासी वार्ड नंबर 10 किसान परसदा, राजू रात्रे निवासी किसान परसदा, धनकुंवर डहरिया निवासी स्टेशनपारा कोटमीसोनार , सतीश कुमार केशरवानी निवासी किसान परसदा, नोंदल रात्रे निवासी किसान परसदा को गिरफ्तार किया। इनमें दो नाबालिग भी है। इसके पूछताछ की गई। पहले तो वह कुछ भी बताने से इंकार करते रहे। उनका कहना था कि इस तरह की गतिविधियों से दूर रहते हैं।
लेकिन जब सख्ती बरती गई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। आरोपितों के कब्जे से 23 बोरी प्यास बरामद हुआ। इसके बाद आरोपितों को बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट कार्यालय लाया गया। आरोपितों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। आरपीएफ के अनुसार फरार आरोपित अजय कुमार कुर्रे व राज कुर्रे के बाास दो बोरी प्याज और रखा है। जिसे जब्त करना बाकी है। मामले में चोरी गए संपति की कीमत 16 हजार 560 रुपये है।