23 से तीन दिन रद रहेगी बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
22 से 24 जनवरी तक 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल नहीं चलेगी। 23 से 25 जनवरी तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल भी रद रहेगी।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 12:05:59 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Jan 2024 12:05:59 AM (IST)
चौथी लाइन जोड़ने एनआई कार्य किया जाएगाबिलासपुर। अधोसंरचना विकास के तहत बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते
23 से 25 जनवरी तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसी तरह 22 से 24 जनवरी तक 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल नहीं चलेगी। 23 से 25 जनवरी तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल भी रद रहेगी। इसके अलावा गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी।
कल से 15 दिन रद रहेगी बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल अंतर्गत मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण किया जा रहा है। इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 21 जनवरी से चार फरवरी तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद रहेगी। रैक के अभाव के कारण इस तिथि 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को असुविधा होगी।
कल से कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल अंतर्गत सीताफलमंडी-काचीगुड़ा सेक्शन में ट्रेफिक ब्लाक लेकर यार्ड आधुनिकीकरण कार्य किया जाएगा। इसके कारण 21 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काजीपेट-मौला अलि-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मवरम मार्ग से यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।