बिलासपुर: सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की मौत,कई टुकड़ों में मिला शव
वंदेभारत ट्रेन: बम स्क्वायड टीम की सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा खबर मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल घटना को लेकर जांच जारी है। बता दें कि वंदेभारत ट्रेन जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 11 Dec 2022 02:52:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Dec 2022 02:52:20 PM (IST)

बिलासपुर। महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र सालेकसा और दारेकसा के बीच ट्रेन दुर्घटना में एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई है। डोंगरगढ़ के आगे हुई इस घटना में रेल कर्मचारी की कई टुकड़ों में शव बरामद हुआ है। बम स्क्वायड टीम में सर्चिंग के दौरान सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस के आने से यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर 12.20 बजे की है। बम स्क्वायड टीम की यहां सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 17008 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस के चपेट में आरक्षक विजय नसीने आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के वहां से गुजरने के बाद वहां मौजूद जवानों को इस घटना की जानकारी हुई, तब उन्होंने आला अधिकारियों को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल घटना को लेकर जांच जारी है। बता दें कि वंदेभारत ट्रेन जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले है।
जिसे लेकर रेलवे के आला अधिकारियों के साथ ही रेलवे सुरक्षाबल, जीआरपी व लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डोंगरगढ़ स्टेशन से आगे महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र सालेकसा और दारेकसा जंगली इलाका है और यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है। यही कारण है कि सुरक्षा को लेकर सर्चिंग चल रही थी। बम स्क्वायड टीम की सर्चिंग के दौरान यह हादसा हुआ। गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डाग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ वन्दे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर एटी सबोटेज चेकिंग कर रहे थे। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के सुरक्षा अधिकारी पल पल की नजर रखे हुए हैं। क्योंकि थोड़ी देर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।