Bilaspur Railway Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन में बिना अनुमति व लाइसेंस के परफ्यूम बेचने वाले पश्चिम बंगाल के आठ वेंडरों को जीआरपी की एंटी क्राइम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में लोकल ब्रांड के परफ्यूम भी बरामद किए गए। मामला अवैध वेंडिंग का होने के कारण जब्त सामान समेत आरोपितों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। इस मामले में आरपीएफ ने आरोपितों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
अपराध नियंत्रण करने वाली यह टीम लगातार ट्रेनों की जांच कर रही है। इस दौरान ट्रेन में अनाधिकृत नजर आने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में टीम 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पूरी ट्रेन के अलग- अलग बोगी में आठ लोग ऐसे नजर, जो आवाज लगाकर परफ्यूम बेच रहे थे। टीम को उन पर संदेह हुआ। इस पर उन्होंने एक- एक कर सभी को पकड़ा और ट्रेन में ही पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना नाम हपीजुल इस्लम खान, सरील अली खान, मोहम्मद सरीफ मानिक, शेख सादिक बंडर, शेख इकरम, समिरउल पाखिरा व मैदू इस्लम खान बताया। सभी पश्चिम बंगाल के नवलगढ़ पूर्व मेदिनापुर के निवासी है। इस पर टीम के सदस्यों ने उनसे परफ्यूम बेचने की अनुमति आदेश मांगा, लेकिन किसी के पास लाइसेंस नहीं था। इस पर सभी को ट्रेन से उतारा गया और जीआरपी थाने लेकर आए।
यहां उनसे दोबारा पूछताछ की गई। इसके बीच उनके खिलाफ अवैध वेंडिंग करने का मामला दर्ज करने के लिए जब्त परफ्यूम व अवैध वेंडरों को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया। उनके खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा उनके पास 36 हजार 365 रुपये नकद व मोबाइल भी मिला। इसे भी आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया है। वेंडरों से जीआरपी ने जो परफ्यूम जब्त किया है। वह सभी लोकल ब्रांड है। लेकिन उनका नाम ब्रांडेड परफ्यूम कंपनी से मिलता- जुलता रखा गया है। ताकि यात्री वह देखकर आसानी से परफ्यूम खरीद सके। सभी परफ्यूम की कीमत 125 रुपये है।