Bilaspur Railway Crime News: अमरकंटक एक्सप्रेस में 24 बाेतल शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
Bilaspur Railway Crime News:जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने अमरकंटक एक्सप्रेस से 24 बाेतल शराब जब्त की है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 10 Jan 2023 03:38:42 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jan 2023 03:38:42 PM (IST)

Bilaspur Railway Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने अमरकंटक एक्सप्रेस से 24 बाेतल शराब जब्त किया है। इस टीम को बीच मे भंग कर दिया गया था, लेकिन बढ़ते अपराध को देखते हुए शासकीय रेल पुलिस अधीक्षक ने दोबारा गठन करने का निर्देश दिया। टीम ने गठन के दूसरे ही दिन यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार एंटी क्राइम टीम के सदस्य अलग- अलग ट्रेनों में जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि 12854 भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब लेकर यात्रा कर रहा है। इस पर टीम के सदस्य सक्रिय हो गए और ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का इंतजार करने लगे। ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर पहुंची। इस बीच टीम ने जांच की तो ट्रेन के जनरल कोच डी-2 में दो व्यक्ति करण भाट व निखिल सेन दोनों निवासी जबलपुर नजर आए। दोनो संदिग्ध लगे।
लिहाजा उनके पास रखे बैग की जांच की गई। जांच के दौरान दोनों बैग से 12 -12 बाेतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त शराब की कीमत 21 हजार 576 रुपये है। पूछताछ इस बात की पुष्टि हुई कि शराब अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे थे। आरोपितों को बिलासपुर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई में विशेष रूप से थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव, आरक्षक लक्ष्मण गाइन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर, राजा दुबे शामिल रहे। टीम के सदस्यों को विशेष तौर सभी ट्रेनों में नियमित जांच करने का निर्देश है, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।