Bilaspur Railway News: सात स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी बिलासपुर- हापा स्पेशल ट्रेन
Bilaspur Railway News: 10 जुलाई से आंशिक परिवर्तन को लागू किया जाएगा।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 08 Jul 2021 08:00:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jul 2021 08:00:49 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 09239 /09240 हापा - बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन पश्चिम रेल अंतर्गत आने वाले सूरत व वडोदरा समेत सात स्टेशन में बदले समय पर पहुंचेगी। यह बदलाव 10 जुलाई होगा। संशोधित समय के अनुसार हापा- बिलासपुर स्पेशल ट्रेन नडियाद जंक्शन में 05:03 बजे, आनंद जंक्शन 05:19 बजे, वडोदरा 05:58 बजे, भरुच जंक्शन 06:55 बजे, सूरत 07:51 बजे, नंदुरबारी 10:10 बजे और 12:02 बजे अमलनेर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह बिलासपुर- हापा स्पेशल ट्रेन 08:34 बजे नडियाद, 08:16 बजे आनंद, 07:34 बजे वडोदरा, 06:36 बजे भरुच, 5:42 बजे सूरत, 03:05 बजे नंदूरवारी और 01:38 बजे अमलनेर पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेन का समय पहले की तरह ही रहेगा। सभी स्टेशनों में उद्घोषणा कर यात्रियों को इसकी जानकारी भी दी जाएगी। जिससे की उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
पुरी- इंदौर स्पेशल ट्रेन 13 से पटरी पर दौड़ेगी
यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे ने इंदौर- पुरी के बीच 09371/09372 नंबर के साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पुरी से 13 जुलाई और इंदौर से 15 जुलाई से शुरू होगी।
इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ केवल कंफर्म बर्थ के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यह साप्ताहिक ट्रेन है। इसके तहत पुरी से प्रत्येक मंगलवार और इंदौरा से प्रत्येक गुरुवार को छूटेगी।