बिलासपुर। Bilaspur Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी है। विभिन्न् रेल खंडों में चल रहे विकास कार्यों के कारण 11 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में एक माह के लिए रद कर दिया गया था। यात्रियों की असुविधा और कांग्रेस के दबाव के बाद मंगलवार को रेलवे ने छत्तीसगढ़, सिकंदराबाद और समता एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लिया।
रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-सिकंदराबाद एवं समता एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी यानी छह यात्री ट्रेनों को बहाल कर दिया है। बता दें कि नगर विधायक शैलेष पांडेय सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं व मंत्रियों ने रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विधायक शैलेष पांडेय ने महाप्रबंधक आलोक कुमार से मिलकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, सिकंदराबाद व समता एक्सप्रेस के अप-डाउन को मिलाकर छह ट्रेनों को हरी झंडी दी है।
इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। इसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी किया गया है।
19 ट्रेनों का परिचालन बाधित
भीषण गर्मी के बीच रेल यात्रियों की मुश्किलें अभी पूरी तरह से कम नहीं होंगी। दरअसल विभिन्न् रेलखंडों में अधोसंरचना विकास व संरक्षा संबंधित कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके कारण 24 अप्रैल से 24 मई तक अलग-अलग तिथियों में 19 ट्रेनों का परिचालन अभी भी रद रहेगा। इनमें प्रमुख है 28 अप्रैल व 2, 5, 9, 12, 16, 19 एवं 23 मई को ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस व 27 और 30 अप्रैल तथा 4, 7, 11, 14, 18, 21 एवं 25 मई को गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 26 अप्रैल तथा 3, 10 एवं 17 मई को रद रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस रद रहेगी। 28 अप्रैल तथा 5, 12 व 19 मई को गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 29 एवं 30 अप्रैल तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 मई को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 1, 2, 8, 9, 15, 16, 22 एवं 23 मई 2022 को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस,1, 8, 15, एवं 22 मई को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस,3, 10, 17, एवं 24 मई को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 25 एवं 26 अप्रैल तथा 2, 3, 9, 10, 16, 17 एवं 23 मई को
गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर- भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 28 एवं 30 अप्रैल तथा 5, 7, 12, 14, 19, 21 एवं 26 मई को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 5, 7, 12, 14, 19 एवं 21 मई को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22 एवं 24 मई को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर शामिल हैं।
लोकल व मेमू भी रहेंगे रद
23 मई तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुडा, दैनिक मेमू स्पेशल व 24 मई तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह 30 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल 23 मई व गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर एक मई तक और दैनिक मेमू स्पेशल 24 मई तक रद रहेगी।