बिलासपुर । Bilaspur Railway News: यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम करने के लिए रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। तीनों ट्रेनें महत्वपूर्ण और अलग-अलग रूट की है। इन कोच के जुड़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी और बिना परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। जिन तीन ट्रेनों के यात्रियों सुविधा मिलेगी, उनमें सबसे पहली ट्रेन 18237/18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस है। सबसे लंबी की दूरी और महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरने की वजह से इसमें हमेशा भीड़ रहती है और प्रतीक्षा सूची बढ़ने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। यह दिक्कत न जाए, इसलिए रेलवे ने इसमें एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कोरबा से 15 से 18 अप्रैल तथा अमृतसर से 17 से 20 अप्रैल उपलब्ध रहेगी।
मालूम हो कि यह ट्रेन अब एलएचबी कोच के साथ चलती है। मसलन एक कोच लगने से 80 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। 18203/18204 दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 व 19 अप्रैल को तथा कानपुर से 18 व 20 अप्रैल को मिलेगी। यह ट्रेन भी यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें श्रमिक वर्ग के यात्रियों की भीड़ भी रहती है। तीसरी ट्रेन 22647/22648 कोरबा - कोचुवेली एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 16 अप्रैल को तथा कोचुवेली से 21 अप्रैल को उपलब्ध रहेगी। रेलवे का कहना है कि इस कोच के लगने से बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध होगी। यह अस्थाई सुविधा है।
आवश्यकता पड़ने पर स्थाई भी कोच लगाए जाते हैं। यह ट्रेनें पहले अधिक कोच में चल रहे हैं। इसलिए अस्थाई सुविधा दी जा रही है। इसके साथ अन्य ट्रेनों में भी आंकलन किया जा रहा है कि अतिरिक्त कोच की आवश्यकता किसमें है। इसके आधार पर उनमें भी सुविधा दी जाएगी।