Bilaspur Railway News: ट्रेनों में भीड़, इन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच से दूर होगी परेशानी
Bilaspur Railway News: इंटरसिटी, नर्मदा, शिवनाथ व कोच्चुवेली एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलेगी राहत,नर्मदा एक्सप्रेस एक एसी कोच की स्थाई सुविधा
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 28 Dec 2022 01:20:37 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Dec 2022 01:20:37 PM (IST)

Bilaspur Railway News: जनवरी में ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। बर्थ को लेकर हो रही मारामारी को देखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और आसानी से कही भी घूमने जा सकते हैं। अभी कई यात्रियों ने प्रतीक्षासूची के बावजूद आरक्षण इसी उम्मीद के साथ करा लिया है कि बर्थ कंफर्म हो जाएगा।
दिसंबर व जनवरी रेलवे की नजर में पीक सीजन होता है। इस अविध में लोग बाहर घूमने के लिए जाते हैं। गोवा, विशाखापत्तनम, शिमला, मुंबई समेत कई ऐसी जगह है, जहां पर्यटकों की वजह सारे होटल बुक हंै। ट्रेनों में भी इसी का असर है। इसे देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, ताकि लोग जहां घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। चार ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। वह अस्थाई सुविधा है। तय अवधि के बाद अतिरिक्त कोच हट जाएंगे।
रेलवे के अनुसार 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक से चार जनवरी तक तथा इंदौर से दो से पांच जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। 18239/18240 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में यह सुविधा कोरबा से एक से 31 जनवरी तक तथा इतवारी से दो से एक फरवरी तक और 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से दो जनवरी से एक फरवरी तक तथा बिलासपुर से दो जनवरी से एक फरवरी मिलेगी। इसके अलावा 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से चार, सात, 11 एवं 14 जनवरी को मिलेगी।
नर्मदा एक्सप्रेस एक एसी कोच की स्थाई सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में बिलासपुर से पांच जनवरी से व इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में इंदौर से छह जनवरी से उपलब्ध रहेगी।