Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के घंसौर, ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड रेलवे स्टेशन में आठ ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया है। 11754/11753 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का घंसौर स्टेशन, 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व 12833/12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर एवं बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन और 22865/22866 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस, 12809/12810 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, 20813/20814 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। इसके अलावा 18020/18030 शालिमार-कुर्ला एक्सप्रेस व 12879/12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन ठहरेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया जा रहा हैं।

रेलवे ने तिथि भी जारी कर दी है। इसके तहत 25 मार्च से 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस घंसौर स्टेशन में रात 12:41 बजे पहुंचकर 12:43 बजे रवाना होगी। वापसी में 26 मार्च 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन में रात 12:18 बजे पहुंचकर रात 12:20 बजे छूटेगी। इसके अलावा 24 मार्च को 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 10.58 बजे और वापसी में इसी तिथि को योग नगरी ऋषिकेश से छूटने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 12:23 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 24 मार्च को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बेलपहाड़ में ठहरेगी। 24 मार्च को ही हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 07:50 बजे पहुंचकर 07:52 बजे 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 04:38 बजे पहुंचकर 04:40 बजे रवाना होगी। इस तिथि से हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन, शालिमार से चलने वाली 18030 शालिमार-कुर्ला एक्सप्रेस में ठहरेगी।

इसके अलावा 27 मार्च से भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन और 25 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है। यह ट्रेन 22:55 बजे पहुंचेगी। 28 मार्च पुरी से छूटने वाली 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस भी ब्रजराजनगर स्टेशन और 30 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन भी ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में ठहरने लगेगी। हावड़ा से 24 मार्च को छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस भी ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन और 29 मार्च को पुरी चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में ठहरेगी।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़