Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल अंतर्गत बाढ़-फराह सेक्शन में नई लाइन बनाने का कार्य किया जा रह है। साथ ही बाढ़ रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। दो से चार मार्च होने वाले इस कार्य के चलते बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसके तहत दो मार्च को पुरी से चलने वाली पुरी-योगीनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस आगरा-एत्मादपुर- मितावली-गायिाबाद जंक्शन व मेरठ नगर जंक्शन होकर गंतव्य तक पहुंचेगी। तीन मार्च विशाखापत्तनम से चलने वाली विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गायिाबाद जंक्शन-नई दिल्ली होकर चलेगी। चार मार्च को निामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस गायिाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर- आगरा होकर और फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दिल्ली सफदरजंग-निजामुद्दीन-गायिाबाद जंक्शन -मितावली-एत्मादपुर-आगरा रेलवे स्टेशन होकर छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी। हालांकि यह समस्या केवल एक दिन के लिए होगी।
मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के दौंड व मनमाड़ जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बेलापुर, चितली एवं पुनतांबा रेलवे स्टेशन मेंं दोहरीकरण रेल लाइन से जोड़ने का भी कार्य हो रहा रहा है। यह कार्य बुधवार से शुरू हो गया और 22 मार्च चलेगा। इसके कारण बिलासपुर समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा। 05, 08, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च को यह ट्रेन पुणे से चार घंटे 41 मिनट विलंब से छूटेगी। इसके चलते ट्रेन बिलासपुर में विलंब से पहुंचेगी। बुधवार को भी ट्रेन विलंब से रवाना हुई है।