बिलासपुर। Bilaspur Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को अंबिकापुर अनूपपुर रेलखंड का निरीक्षण किया। बनर्जी ने वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत सुबह नौ बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से की। प्लेटफार्म के रखरखाव और यहां की सुविधाओं को देख उन्होंने संतुष्टि जताई। सालों बाद अंबिकापुर स्टेशन में एक साथ दो कैंटीन खुल गए।
महाप्रबंधक के प्रवास को देखते हुए स्टेशन और पूरे परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था थी। स्टेशन को खूबसूरत बनाने कोई कसर बाकी नहीं रही रखी गई लेकिन नई ट्रेन चलाने और बंद पड़ी ट्रेनों के फिर से परिचालन को लेकर महाप्रबंधक के दो टूक जवाब से लोगों को मायूसी ही हाथ लगी। उनके प्रवास को लेकर बड़ी जनप्रतिनिधियों की भी नजर थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने साफ कहा कि अभी भी महामारी नियंत्रण एक्ट लागू है और रेलवे मंत्रालय की ओर से मिल रहे दिशा-निर्देशों के अनुसार ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर में बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन का अधिकार हमारे पास नहीं है।
आगे रेल मंत्रालय से जैसा आदेश आएगा हम उसका पालन करेंगे। महाप्रबंधक करीब एक घंटे तक अंबिकापुर स्टेशन में रुकने के बाद स्पेशल ट्रेन से बिश्रामपुर रवाना हो गए। इस दौरान डीआरएम आलोक सहाय, स्टेशन प्रबंधक मनोज खलखो, आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार यादव, बीपी तिवारी उपस्थित थे।
बाल उद्यान व बैरक का किया उद्घ्ााटन
महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के नए बैरक, जिम और कालोनी में बने बाल उद्यान का शुभारंभ कर वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक परिसर में पौधरोपण भी किया। इस बैरक में 14 जवानों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।
हेड टेक्नीशियन जयदर्शन के घर पहुंचे महाप्रबंधक
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक बनर्जी रेलवे कालोनी में अचानक सीएमडब्ल्यू के मुख्य मैकेनिक जयदर्शन सिंह के आवास पहुंचे। अपने प्रवास में बनर्जी ने कहा था कि वे स्टाफ से मिलकर उनका हाल-चाल जानने की कोशिश करेंगे। उन्होनें कालोनी के क्वार्टर में जाकर जयदर्शन सिंह के स्वजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा।
कोरोना को लेकर सतर्क रहे अधिकारी
कोरोना संक्रमण के बीच महाप्रबंधक और उनके साथ पहुंचे अधिकारी संक्रमण को लेकर पूरे निरीक्षण के दौरान सतर्क रहे। स्टेशन परिसर में भी मौजूद अधिकारी-कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड पहने नजर आए। इलाके को लगातार सैनिटाइज किया जाता रहा। जीएम के प्रवास के मद्देनजर स्टेशन और परिसर में आरपीएफ के जवान एवं कमांडो तैनात थे।