Bilaspur Railway News: बुकिंग के बाद नहीं ले गए सामान, अब रेलवे करेगी नीलाम
10 को रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में सामानों की लगेगी बोली
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 07 Jun 2022 08:00:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jun 2022 08:00:00 AM (IST)

बिलासपुर। रेलवे में बुकिंग से पहुंचे ऐसे सामान, जिन्हें लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा। ऐसे सामान को अब रेलवे ने नीलाम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है। 10 जून को साइकिल, स्कूटी, लैपटाप से लेकर मोबाइल को नीलाम के लिए रखा जाएगा। इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति आकर बोली लगा सकता है। इसके लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं है। केवल नीलामी में शामिल होने के लिए परिचय पत्र लाना होगा। रेलवे पहले भी पार्सल कार्यालय में असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी कर चुकी है। क्षमता से अधिक सामान होने के बाद और अवधि पूरी होने के बाद नीलाम करने का प्रावधान है। इसी के तहत ही पार्सल कार्यालय में नीलामी करने का निर्णय लिया गया गया है।
रेलवे के अनुसार नीलामी किए जाने वाले सामानों में लड़कियां के ड्रेस , साइकिल, पुरानी स्कूटी, पुराने लेपटाप, मोबाइल एसेसीरीज, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, ब्रीफकेस, ट्राली बैग, टायर, टीन कप्स, मशीनरी पार्ट्स जैसे उपयोगी सामान शामिल हैं। सामानों की खुली नीलामी होगी। सुबह 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में होने वाली इस नीलामी को लेकर रेलवे ने तैयारी भी पूरी कर ली गई। जिन सामानों को नीलाम में रखना है, उन्हें एकत्र कर हाल में रखा गया है। बोली लगाने वालों को सुबह 11 बजे से पहले पार्सल कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
मालूम हो कि पार्सल कार्यालय में रखे इन सामानों की संख्या इसलिए बढ़ी है, क्योंकि कोरोना काल में रेलवे की यह प्रक्रिया प्रभावित रही। दो से तीन बार तिथि घोषित हुई। पर उसी समय एकाएक संक्रमण बढ़ गया और लगातार संक्रमित मिलने के कारण नीलाम का स्थगित किया गया। हालांकि इस बार रेलवे ने कोरोना को लेकर किसी तरह दिशा- निर्देश जारी नहीं किया है, मतलब रेलवे स्टेशन में अभी संक्रमण का खतरा नहीं है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।