Bilaspur Railway News: पार्सल से नहीं ले गए सामान, अब रेलवे करेगी नीलाम
साइकिल, पर्स, टायर व मशीनरी पार्ट्स समेत कई उपयोग सामान, खरीदने 10 को लगेगी बोली
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 05 Mar 2023 08:20:49 AM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Mar 2023 08:20:49 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे पार्सल कार्यालय में रखे सामान की नीलामी की जाएगी। इन सामान को खरीदने के लिए 10 मार्च की सुबह कोई भी बोली लगा सकता है। अधिक कीमत लगाने वाले को रेलवे सामान बेच देगी।
रेलवे पार्सल कार्यालय में यह सामान्य प्रक्रिया है और समय-समय पर जब सामान का स्टाक अधिक हो जाता है, उसे इसी तरह बेचकर रेल प्रशासन राजस्व अर्जित करता है। यह सामान ट्रेन से बुकिंग के बाद पार्सल कार्यालय पहुंचता है। इन सामान को कार्यालय से लेकर जाने की एक अवधि तय रहती है। इसके बाद भी जब सामान का मालिक नहीं पहुंचता है तो रेल प्रशासन द्वारा उन्हें अलग से रख दिया जाता है।
हालांकि इसके बाद इंतजार किया जाता है। यदि जिनका सामान है, वह लेने के लिए पहुंचते हैं तो जरूरी रसीद जमा करने पर सौंप दिया जाता है। लेकिन, जब कोई भी नहीं पहुंचता है तो रेलवे उसे नीलाम कर देती है। इससे न केवल पार्सल कार्यालय की जगह खाली होती है। बल्कि इस नीलामी से रेलवे को राजस्व भी प्राप्त होता है। इसी के तहत 10 मार्च की सुबह 11 बजे से बिलासपुर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में नीलामी रखी गई है।
नीलामी में जिन सामान को रखा जाएगा, उनमें गर्ल्स ड्रेस मटेरियल, बेबी साइकिल, मोबाइल एसेसरिज, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, लेडिस पर्स, बैग, टायर, मशीनरी पार्ट्स समेत अन्य उपयोग चीजें हैं। रेलवे के अनुसार पार्सल आफिस में रखे असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामान की खुली नीलामी होगी।
इसमें इच्छुक कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए उन्हें अपने साथ परिचय पत्र लाना होगा। साथ ही बोली में उन्हें ही शामिल किया जाएगा, जो सुबह 11 बजे से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके बाद पहुंचने वाले को नीलामी में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।