Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिसंबर व जनवरी में ट्रेनों में भीड़ रहेगी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए रेलवे के द्वारा 12251/12252 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में एसी कोच की मांग है। इसलिए रेलवे ने अस्थाई की बजाय सीधे स्थाई व्यवस्था करते हुए एक कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे 64 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।
क्रिसमस व नए साल में सामान्य दिनों की अपेक्षा ट्रेनों में अधिक भीड़ रही है। लोग अभी से रिजर्वेशन करा रहे हैं। रेलवे का एक विभाग उन ट्रेनों का नियमित आकलन करता, जिसमें प्रतीक्षा सूची अधिक रहती है। इसके आधार पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया जाता है। इसके बाद प्रस्ताव भेजते हैं और फिर आवश्यकतानुसार संबंधित ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ दिया जाता है। वेनगंगा एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। 12251 यशवंतपुर - कोरबा एक्सप्रेस में यह सुविधा यशवंतपुर से 30 दिसंबर से मिलेगी।
वहीं 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में कोरबा से एक से जनवरी से यह ट्रेन अतिरिक्त एसी कोच के साथ चलेगी। इसी तरह रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 22647/22648 कोरबा-कोधावेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। 22647 कोरबा-कोधावेली एक्सप्रेस में 09, 12, 16, 19 एवं 23 नवंबरको और 22648 कोधावेली - कोरबा एक्सप्रेस में 14, 17, 21, 24 एवं 28 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन हैं। यदि बेहतर रिस्पांस मिला और यात्रियों के बीच अतिरिक्त कोच की मांग जारी रहेगी, तो अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इससे पहले रेलवे ऐसा कर चुकी है। रेल प्रशासन का कहना है की यात्रियों की सुविधा प्राथमिकता है। इसलिए किसी तरह यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।