Bilaspur Railway News: बढ़ रही मोबाइल एप से जनरल टिकट खरीदने वालों की संख्या
समय और लाइन की झंझट से बचने ज्यादातर यात्री करने लगे एप का प्रयोग अप्रैल 2022 से नवंबर तक 70 प्रतिशत से भी अधिक टिकट मोबाइल टिकटिंग से बुक किए गए। यूटीएस आन मोबाइल एप को यात्रियों से अब बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 16 Dec 2022 12:33:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Dec 2022 12:33:02 PM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मोबाइल एप के जरिए जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत अप्रैल 2022 से नवंबर तक 70 प्रतिशत से भी अधिक टिकट मोबाइल टिकटिंग से बुक किए गए। इसी अवधि में लगभग 12 लाख से भी अधिक रेल यात्रियों ने यूटीएस आन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट खरीदे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत आनलाइन टिकटिंग सुविधा के बाद मोबाइल एप द्वारा जनरल टिकट खरीदने की सुविधा यात्रियों को दी गई है। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकर टिकट काउंटर से लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं रहती। यूटीएस आन मोबाइल एप को यात्रियों से अब बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली लाइनों से निजात दिलाने और शीघ्र टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घर बैठे यात्रा टिकट बुकिंग के साथ सीजन टिकट(एमएसटी) व नवीनीकरण कराने के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी गई है। यात्री अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर घर बैठे आसानी से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट (एमएसटी) जारी कर सकते हैं। नवीनीकरण की सुविधा भी दी गई है। अब तो इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफार्म टिकट भी मिलने लगा है। इस सुविधा की यात्रियों को बेहद जरूरत थी।
दायरे में किया इजाफा
स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट लेने का दायरा पांच किमी से बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है। स्टेशन से 20 किमी की दूरी से भी इस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) ले सकते हैं। दायरा बढ़ने के कारण ही संख्या पहले की तुलना में अधिक हुई है। पांच किमी की बाध्यता की वजह से यात्रियों को न चाहते हुए भी बिलासपुर स्टेशन के करीब आकर टिकट लेना पड़ता था।