Bilaspur Railway News: जामगांव रेल हादसा, रद रहेंगी पैसेंजर ट्रेनें
Bilaspur Railway News: एक को रायगढ़-बिलासपुर, टिटलागढ़-बिलासपुर व गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 01 Apr 2022 10:53:23 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Apr 2022 10:53:23 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जामगांव स्टेशन में मालगाड़ियों की टक्कर व बोगियों के बेपटरी होने से रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ था। इसके बाद से अब तक परिचालन पूरी तरह व्यवस्थित नहीं हो पाया है। ऐसे में कुछ गाड़ियों का परिचालन एक व दो अप्रैल को भी प्रभावित रहेगा। इसके तहत एक अप्रैल को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर, गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर व गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल रद रहेंगी। दो अप्रैल को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया व गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद रहेंगी।
निर्माण कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न् सेक्शनों में अधोसंरचना विकास व संरक्षा से संबंधित कार्य के लिए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके तहत एक से 30 अप्रैल तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल व 08740/08739 बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेंगी। वहीं 10 से 30 अप्रैल तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा एक अप्रैल से एक मई तक मिलेगी।
दो ट्रेनों का बामरा स्टेशन में ठहराव की सुविधा
रेलवे प्रशासन की ओर से 13288/13287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन व 12834 / 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा रेलवे स्टेशन में दिनांक एक अप्रैल से दिया जा रहा है। इसके लिए दोनों ट्रेनों का समय भी निर्धारित किया गया है।
66 टिकट दलाल, 11 लाख के टिकट जब्त
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीनों मंडलों में एक से 31 मार्च तक एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की गई। इस अभियान में 61 प्रकरण दर्ज कर 66 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान करीब 11 लाख रुपये मूल्य के टिकटों की जब्ती की गई।