Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन बिलासपुर जोन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कौशिक को वाराणसी में हुए ट्रैकमैन सम्मेलन में आल इंडिया रेलवे ट्रेकमेंटेनर यूनियन एआईआरटीयू के राष्ट्रीय महामंत्री का पदभार सौंपा गया।
सेंट्रल वर्किंग कमेटी ने कौशिक को राष्ट्रीय महामंत्री के पद की बड़ी जवाबदारी दी है। बता दें कि भारतीय रेल के इतिहास में ट्रैकमैनों के लिए सर्वप्रथम विभागीय संगठन ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन एसईसीआरटीए बनाने वाले राजेन्द्र ही है जिसकी पहल पर आज भारतीय रेलवे में ट्रैकमैनो का संगठन आल इंडिया रेलवे यूनियन के नाम से जाना जाता है। महामंत्री बनने पर बिलासपुर जोन के साथ- साथ भारतीय रेलवे के ट्रैकमैनों में खुशी की लहर के साथ आशा और उम्मीद की किरण भी जागी है। ट्रैकमैनो के अधिकार की लड़ाई एक सही दिशा में अग्रसर होगी। ।
राष्ट्रीय महामंत्री का पद मिलने पर स्वयं राजेन्द्र कुमार कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री का पद चुनौती पूर्ण एवं कठनाई भरा होगा क्योंकि पूरे भारतवर्ष में लगभग चार लाख ट्रैकमेंटेनरो का प्रतिनिधित्व करना आसान नहीं होगा मैं इस पद के साथ न्याय कर सकूं। इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का हर संभव प्रयास करूंगा। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार राम ध्यान प्रसाद को प्रदान किया गया। इसकी जानकारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन बिलासपुर मंडल के मीडिया प्रभारी शुभम उपाध्याय ने दी। इस कार्यक्रम भी शामिल होने के लिए अन्य जोन के अलावा बिलासपुर से भी बड़ी संख्या में ट्रैकमेंटेनर गए थे।