Bilaspur Railway News: नान इंटरलाकिंग: 25 को कोरबा से छूटने वाली ट्रेन निजामुद्दीन में होगी समाप्त
Bilaspur Railway News: अंबाला रेल मंडल के पीलखनी एवं सानेहवाल रेलवे स्टेशनों के बीच होना कार्य
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 19 Jun 2021 07:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jun 2021 07:00:38 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल अंतर्गत पीलखानी एवं सानेहवाल रेलवे स्टेशनों के बीच सरहिंद स्टेशन में रेलवे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर का कार्य करा रही है। 26 से 30 जून तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें 08238 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
25 जून को कोरबा से छूटने वाली यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में पहुंचने के बाद समाप्त हो जाएगी। यात्री इस ट्रेन से अमृतसर तक नहीं जा सकेंगे। इसी तरह 27 जून को अमृतसर जंक्शन के स्थान पर 08238 अमृतसर-कोरबा स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से कोरबा के लिए छूटेगी। इस दौरान सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं रहेगा। इससे यात्रियों को एक दिन की परेशानी होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस
पूर्व रेलवे के मालदा टाउन रेल मंडल अंतर्गत तिलडंगा- बोनीडंगा सेक्शन में पावर ब्लाक लेकर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। 20 जून को 11बजे से 18:30 बजे काम चलेगा। इसके फलस्वरूप कुछ ट्रेनों परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर चलने वाली 02256 कामाख्या-कुर्ला स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
19 जून कामाख्या से चलने वाली 02256 कामाख्या-कुर्ला स्पेशल परिवर्तित मार्ग नई फरक्का, अजीमगंज, बंदेल, हावड़ा एवं खड़गपुर रेलवे स्टेशनों से होकर गंतव्य तक पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवर्तित रेलमार्ग पर आने वाले इन स्टेशनों में ट्रेन का ठहराव दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।