Bilaspur Railway News: अब सप्ताह में चार दिन चलेगी एलटीटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
Bilaspur Railway News: कोरोना के कारण यात्री नहीं मिल रहे थे इसलिए दो दिन चलाई जा रही थी
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 04 Jun 2021 09:00:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jun 2021 09:00:33 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: मुंबई व कोलकाता सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में चार दिन चलाएगी। कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या कम हो गई थी, जिसे देखते हुए 24 मई से ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन चलाई जा रही थी। दो दिन और बढ़ने से यात्रियों को सफर करने में दिक्कत नहीं होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग- अलग स्टेशनों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन नई व्यवस्था के तहत सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटेगी। इस ट्रेन की सुविधा चार से 26 जून तक इसी तरह विपरीत दिशा में हावड़ा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल सोमवार, बुधवार, गुरुवार व रविवार को हावड़ा से छह जून से एक जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को कोविड- 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
नहीं मिल रहे यात्री, ट्रेन रद
कोविड-19 की महामारी के कारण ट्रेनों में पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। उपलब्धता कम होने की वजह से ही रेलवे ने विशाखापत्तनम व रायपुर के मध्य चलने वाली 08527/ 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल स्पेशल ट्रेन रद कर दी है। यह ट्रेन विशाखापत्तनम से 11 से 20 जून तक और रायपुर 12 से 21 जून तक रद रहेगी। इसके बाद भी परिचालन शुरू होगा या नहीं यह तय नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोरोना संक्रमण खौफ बरकरार है। बेहद जरूरी काम होने पर लोग ट्रेन या बस में सफर कर रहे हैं।