Bilaspur Railway News: जेडआरयूसीसी की बैठक में केवल एक जनप्रतिनिधि, कैसे रेलवे तक पहुंचेगी जनता की मांग
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने उठाई जनता की मांग,विधायक के द्वारा यह सवाल उठाया गया की ट्रेनों के रद होने से रेलवे को कितना नुकसान हुआ है। इस पर रेलवे ने जवाब दिया की 24 करोड़ राजस्व हानि हुई है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 03 Nov 2022 04:30:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Nov 2022 04:30:17 PM (IST)

बिलासपुर। जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने में जरा भी रूचि नहीं है। तभी तो रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण जेडीआरयूसीसी की बैठक में केवल एक जनप्रतिनिधि नगर विधायक शैलेष पांडेय के अलावा कोई भी नहीं पहुंचा। विधायक के अलावा केवल अन्य सदस्यों ने अलग— अलग मुद्दों को उठाया। जिस पर चर्चा भी हुई।
विधायक पांडेय ने करीब 12 मुद्दों को उठाया। जिनमें ट्रेनों के परिचालन बंद होने से यात्रियों को आ रही दिक्कतें व रेल बजट में छत्तीसगढ़ को क्या मिला और उनमें कितना खर्च हुआ। आम यात्रियों के अलावा यात्रियों को कितनी राहत मिली। व्यापार बिहार में जलभराव की बड़ी समस्या है। इसे लेकर रेलवे के द्वारा कोई ठोस उपाय किया गया। घुरू अमेरी फाटक में अंडरब्रिज बनेगा या नहीं। अभी तक इसकी क्या स्थिति है। इन सभी मुद्दों पर रेलवे ने जवाब भी दिया है।
उन्होंने बापू नगर का मुद्दा भी उठाया और कहा की बिना व्यवस्थापन के हटाना गलत है। कोर्ट ने भी यही कहा है। इस पर रेलवे के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया। अन्य सदस्यों ने भी अपने— अपने क्षेत्रों की मांगें प्रमुखता से रखी। पर जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने के कारण उनके क्षेत्रों की समस्या सामने नहीं आ सकी। जबकि आम जनता की आपेक्षा रहती है की उन्हें सुविधाएं मिलें। बिलासपुर सांसद भी नहीं पहुंचे।
ट्रेन रद होने से 24 करोड़ रुपये का नुकसान
विधायक के द्वारा यह सवाल उठाया गया की ट्रेनों के रद होने से रेलवे को कितना नुकसान हुआ है। इस पर रेलवे ने जवाब दिया की 24 करोड़ राजस्व हानि हुई है। 38 लाख से ज्यादा टिकट रद हुए हैं। हालांकि टिकट से जितना नुकसान हुआ है, उससे कही ज्यादा कमाई मालगाड़ी का परिचालन से कर ली गई है।