Bilaspur Railway News: पटना स्पेशल व उत्कल एक्सप्रेस के यात्रियों ने दूसरे दिन की यात्रा
Bilaspur Railway News: 22 से 23 घंटे विलंब से चलने का असर, ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स रद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 26 Feb 2023 03:00:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Feb 2023 03:00:00 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों के परिचालन का समय और बदत्तर होते जा रहा है। अब तो घंटे की बजाय ट्रेन दूसरे दिन पहुंच रही है। सिकंदराबाद- पटना स्पेशल ट्रेन 22 घंटे विलंब से रविवार को पहुंची। यह ट्रेन शनिवार की है। इसी तरह योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस दूसरे दिन बिलासपुर पहुंची।
यह ट्रेन 23 घंटे विलंब है। इन दोनों ट्रेन के यात्रियों ने दूसरे दिन यात्रा की। इसकी वजह से यात्री भ्रमित भी हुए। कुछ ऐसे भी यात्री थे, जिन्हें रविवार की उत्कल एक्सप्रेस से सफर करना था। लेकिन वह शनिवार को पहुंचने वाली ट्रेन में रवाना हो गए।
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाली रेलवे ट्रेनों को समय पर नहीं चला पा रही है। सबसे हैरानी की बात है कि बीते पांच महीने से परिचालन का समय इसी तरह है। लेकिन, रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही है। इनमें स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। सिकंदराबाद से पटना के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसके बिलासपुर पहुंचने का समय दोपहर 2:45 बजे हैं।
लेकिन यह दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के बाद पहुंची। जिन यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा करनी थी, उन्हें रेलवे स्टेशन में रात गुजारनी पड़ी। हालांकि कुछ लेटलतीफी से परेशान होकर घर लौट गए। वहीं कुछ यात्रियों ने इस ट्रेन का रिजर्वेशन रद करा लिया। इसकी जगह पर दूसरी ट्रेन से सफर कर गंतव्य के लिए रवाना हुए।
उत्कल एक्सप्रेस भी बिलासपुर में सुबह नौ बजे पहुंचती है। लेकिन शनिवार को इस समय पर पहुंचने वाली ट्रेन रविवार को पहुंची। इसी तरह रविवार को पहुंचनी वाली उत्कल एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब है। इस लेटलतीफी के कारण समय पर रैक उपलब्ध नहीं हो सकी, इसलिए ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स एक्सप्रेस को रद कर दी गई। इस ट्रेन के यात्रियों को भारी दिक्कतें हुई। वहीं यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन में चार घंटे विलंब से पहुंची।