बिलासपुर। Bilaspur Railway News: बिलासपुर से छूटने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें 15 महीने बाद पटरी पर लौटेंगी। यात्रियों को बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई 27 जून, बिलासपुर-एर्नाकुलम 28 जून और बिलासपुर-पुणे ट्रेन की सुविधा एक जुलाई से मिलेगी। हालांकि ये ट्रेनें स्पेशल बनकर सप्ताह में एक दिन चलेंगी। पर इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोरोना संक्रमण की पहली लहर की दस्तक के साथ सभी ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। अब रेलवे धीरे- धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत इन्हें चलाने की घोषणा की गई है। इसके तहत ही 08229 बिलासपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक गुरुवार व 08230 नंबर के साथ पुणे-बिलासपुर दो जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
इसी तरह 08231 बिलासपुर - एमजीआर चेन्न्ई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून से प्रत्येक रविवार और 08232 एमजीआर चेन्न्ई सेंट्रल - बिलासपुर 28 जून से प्रत्येक सोमवार छूटेगी। इसके अलावा 08227 / 08228 बिलासपुर- एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी शुरू की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 28 जून और विपरीत दिशा में एर्नाकुलम से प्रत्येक बुधवार को 30 जून से चलेगी।
इस समय पर होगा परिचालन
बिलासपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल बिलासपुर से 11:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 09:05 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं पुणे से 17.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 15:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया स्टेशनों में भी ठहरेगी। बिलासपुर - एमजीआर चेन्न्ई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल बिलासपुर से 08:45 बजे छूटकर रायपुर स्टेशन में 10:25 बजे , दुर्ग 11:25 बजे, राजनांदगांव 11:52 बजे , गोंदिया 13:25 बजे पहुंचेगी।
चेन्न्ई स्टेशन में दूसरे दिन 07:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में चेन्न्ई से 15:40 बजे रवाना होगी और गोंदिया 09:25 बजे, राजनांदगांव 10:55 बजे, दुर्ग 11:55 बजे, रायपुर 12:35 बजे एंव 14: 30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बिलासपुर - एर्नाकुलम 08:15 बजे जोनल स्टेशन से छूटकर 14:55 बजे नागपुर, 01:35 बजे विजयवाड़ा और 20:15 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 08:50 बजे छूटेगी। बिलासपुर पहुंचने का समय 21:35 बजे निर्धारित किया गया है।
आगामी आदेश तक जारी रहेगा परिचालन
इन तीनों के परिचालन को लेकर एक राहत की खबर यह है कि अवधि का निर्धारण नहीं किया गया। मसलन आगामी आदेश तक ट्रेन चलती रहेगी। हालांकि कोरोना संक्रमण का खतरे को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्हें यात्रियों यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कंफर्म टिकट होगा।