बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने टिकटिंग सुविधा की जानकारी साझा की है। इसके तहत 34 जगहों पर 94 यात्री आरक्षण प्रणाली(पीआरएस) की सुविधा है। इसके अलावा 207 अनारक्षित टिकटटिंग प्रणाली(यूटीएस) और 14 यात्री टिकट सुविधा केंद्र स्थापित हैं। इतना ही नहीं आठ जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा और 96 स्टेशनों में टिकट बुकिंग एजेंट हैं। यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए 105 आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीनें भी लगाई गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित व आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है। जोन में तीन रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर आते हैं। जहां 318 स्टेशनों में यात्री सुविधा प्रदान की जा रही है।
बिलासपुर शहर की बात करें तो यहां तहसील कार्यालय एवं हाई कोर्ट भवन तथा रायपुर शहर में एयरपोर्ट, विधानसभा एवं रविशंकर यूनिवर्सिटी में यात्री आरक्षण केंद्र स्थापित किए गए हंै। इसके साथ ही मुंगेली, बलौदा, अमरकंटक पोस्ट आफिस, कोरबा पोस्ट आफिस, अंबिकापुर पोस्ट आफिस, जशपुर नगर पोस्ट आफिस, सूरजपुर, बैकुंठपुर, बेमेतरा पोस्ट आफिस, बलौदाबाजार, कांकेर, कवर्धा, एयरपोर्ट नागपुर, खैरागढ़, छिंदवाड़ा, गढ़चिरौली, मोतीबाग, सकरधारा पोस्ट आफिस, भंडारा पोस्ट आफिस, डिंडोरी पोस्ट आफिस, शंकर नगर पोस्ट आफिस में सुविधा दी गई है। यात्री आनलाइन टिकटिंग सुविधा का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षित ई-टिकट के बाद मोबाइल से ऐप द्वारा जनरल टिकट खरीदने की सुविधा दी जा रही है। इसका यात्रियों में बेहतर रिस्पांस है। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकार टिकट काउंटर से लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की बाध्यता समाप्त हो गई है।