Bilaspur Railway News: रिजर्वेशन इतना अधिक कि कम पड़ने लगे कोच, चार ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त सुविधा
Bilaspur Railway News: दुर्ग- उधमपुर, कानपुर, अजमेर व कोरबा- कोचुवेली में कोच लगाए जाएंगे।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 14 Sep 2021 01:35:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Sep 2021 01:35:59 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: कोरोना का संक्रमण कम होते ही ट्रेनों की स्थिति पहले जैसी होने लगी है। यात्री इतनी अधिक संख्या में आरक्षण करा रहे हैं कि पूर्व में लगे कोच कम पड़ने लगे हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने एक साथ तीन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर व एक में एसी-2 कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कब मिलेगी। इसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है।
कोरोना काल में रेलवे को भी भारी नुकसान हुआ। इस अवधि में परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। पर अब सब कुछ धीरे- धीरे पटरी पर आने लगा है। जिन ट्रेनों में गिनती के यात्री सफर कर रहे थे। अब उनमें यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। यही वजह है कि रेलवे को अतिरिक्त कोच जोड़ना पड़ रहा है, ताकि प्रतीक्षा सूची न रहें और यात्री कंफर्म बर्थ के साथ गंतव्य तक पहुंच सके। इसी के तहत 08215/08216 दुर्ग - उधमपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितंबर व छह अक्टूबर तक तथा उधमपुर से 30 सितंबर एवं सात अक्टूबर उपलब्ध रहेगी।
इसी तरह 08203/08204 दुर्ग - कानपुर स्पेशल ट्रेन एक अतिरिक्त एसी-2 कोच के साथ दुर्ग से 14 सितंबर को तथा कानपुर से 15 सितंबर को रवाना होगी। 08213/08214 दुर्ग - अजमेर तीन अक्टूबर को दुर्ग से और चार अक्टूबर को अजमेर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ छूटेगी। 02647/02648 कोरबा - कोचुवेली में प्रतीक्षा सूची काफी अधिक है। इसी का आंकलन करते हुए रेलवे ने एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितंबर तथा कोचुवेली से 20 व 23 सितंबर को मिलेगी।