Bilaspur Railway News: बिलासपुर रेलवे के सात ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त, यात्रियों को मिलेगी राहत
Bilaspur Railway News: प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने दी सुविधा।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 11 Nov 2021 01:40:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Nov 2021 01:40:07 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने एक साथ सात ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे की यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में परेशानी न हो और गंतव्य तक आराम से पहुंच सके। इनमें सभी दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं।
08201/08202 दुर्ग-नवतनवा स्पेशल ट्रेन में यह सुविधा दुर्ग से 12 नवंबर तथा नवतनवा से 12 एवं 14 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 08203/08204 दुर्ग - कानपुर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 14 नवंबर व कानपुर से 15 नवंबर को अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ रवाना होगी। 08229/08230 बिलासपुर - पुणे स्पेशल ट्रेन में यह सुविधा सुविधा बिलासपुर से 11 नवंबर को तथा पुणे से 12 नवंबर , 05160/05159 दुर्ग - छपरा स्पेशल 15 नवंबर और छपरा से 11 नवंबर व 17 नवंबर , 08241/08242 दुर्ग - अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर तक तथा अंबिकापुर से 16 नवंबर तक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।
इसके अलावा 09239/09240 हापा - बिलासपुर स्पेशल हापा से 13 नवंबर को तथा बिलासपुर से 15 नवंबर एवं 02909/02910 वलसाड - पुरी स्पेशल वलसाड से 11 नवंबर तथा पुरी से 14 नवंबर को अतिरिक्त कोच के साथ रवाना होगी। रेलवे का कहना है कि इस सुविधा की उपलब्धता से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। यह सुविधा आगे बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की आवश्यकताओं का आंकलन किया जा रहा है। जिनमें जरूरत है केवल उन्हीं में रेलवे अतिरिक्त कोच की सुविधा देती है। इससे यात्रियों को राहत मिलती है।