Bilaspur Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दाघोरा स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 11 व 12 दिसंबर को कुछ ट्रेनें रद रहेंगी। हालांकि ट्रेनें एक-एक दिन ही नहीं चलेगी। इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होने लगी। वहीं, काम पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
तिथि --- ट्रेनें
12 दिसंबर --- 02864 बिलासपुर- टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर
12 दिसंबर --- 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर
12 दिसंबर --- 18109 टाटानगर- इतवारी पैसेंजर
12 दिसंबर --- 18110 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर
12 दिसंबर --- 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल पैसेंजर
13 दिसंबर --- 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर
देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
11 दिसंबर राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस तीन घंटे 15 मिनट देर से रवाना होगी। इसी तरह 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चार घंटे 30 मिनट और 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को पांच घंटे देर से रवाना किया जाएगा।
इन ट्रेनों को रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में किया जाएगा नियंत्रित
11 दिसंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में छह घंटे 30 मिनट नियंत्रित कर रखा जाएगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को संबलपुर-हिमगीर सेक्शन में दो घंटे 30 मिनट, 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिर सेक्शन में चार घंटे 30 मिनट, 11 दिसंबर 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में पांच घंटे 15 मिनट और इसी तिथि में 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पुरी-झारसुगुड़ा सेक्शन में पांच घंटे 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
लगातार रद्द हो रही ट्रेनें
पिछले कई मरीजों से बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसमें लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कई मरीजों से रिजर्वेशन करने वालों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन रद हो गई है। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था करने में काफी कठिनाई होती है।