Bilaspur Railway News: स्प्रिंग टूटी, लिंक एक्सप्रेस में जोड़ा का दूसरा कोच
Bilaspur Railway News: पहले तैयारी होने के कारण ट्रेन को अधिक विलंब नहीं हुआ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 15 Aug 2021 05:00:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Aug 2021 05:00:46 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में लिंक एक्सप्रेस के एक एसी कोच को निकालकर उसकी जगह पर दूसरा कोच लगाया गया। चूंकि दूसरे कोच को बदलने की तैयारी पहले से थी, इसलिए ट्रेन ज्यादा देर विलंब से नहीं हुई। सुरक्षा के मद्देनजर कोच को बदला गया। दरअसल शनिवार की सुबह जब ट्रेन विशाखापत्तनम से पहुंची तो बी-1 बोगी के नीचे पहिए के पास लगी स्प्रिंग टूटी हुई थी। इस पर ट्रेन तो नहीं रोकी गई और समय पर कोरबा के लिए रवाना हो गई। 
     लेकिन कोरबा तक 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना हुई। दरअसल टूटी स्प्रिंग रेलवे बोर्ड से जारी गाइडलाइन के दायरे में थी। दरअसल यह व्यवस्था दो साल पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से मांगें गए सुझाव के बाद लागू हुई है। उस समय लखनऊ स्थित रिसर्च डेवलप स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा इसका परीक्षण किया गया था। इसमें साफ तौर पर कह दिया गया कि केवल स्प्रिंग प्राइमरी टूटी हो तो ट्रेन चलाई जा सकती है। 
       हालांकि यह व्यवस्था बिलासपुर से कोरबा और वहां से बिलासपुर आने तक थी। वापसी में स्प्रिंट टूटी इस कोच को बदलने का निर्णय लिया गया था। ट्रेन शाम छह बजे बिलासपुर पहुंचती है। इससे पहले ही तैयारी कर ली गई थी। आते ही कोच को बदल दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनकी यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रहे। जिस समय कोच बदला गया कि स्टेशन अमला मौजूद था, ताकि ट्रेन विलंब न हो और समय पर बिलासपुर से विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो सके।